‘बिग बॉस-11’ के प्रमोशनल वीडियो में सलमान बने किशोर दा, गाया ये सुपरहिट गाना!

नई दिल्ली। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुर होने वाला है. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो का एक प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. प्रोमो में सलमान खान सुपरहिट गाना ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ गाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सलमान खान किशोर दा के अंदाज में ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’ वाला गाना गा रहे हैं. इस प्रोमो में सलमान ने पुराने गाने की ही तरह धोती कुर्ता भी पहना हुआ है.
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन पड़ोसी थीम पर आधारित होगा, यही वजह है कि इसके प्रमोशन के लिए इस गाने को ही चुना गया है.
बताया जा रहा है कि सलमान ने इस प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग सिर्फ दो दिनों में पूरी कर ली और इसे पूरा करने के बाद अपने मच ‘द बैंग’ कॉन्सर्ट के लिए अपने सह कलाकारों के साथ लंदन रवाना हो गए.
गौरतलब है कि बिग बॉस देश का सबसे बड़ा रिएयलिटी शो है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इसके शुरू होने से पहले ही इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर खूब कयास लगाए जाते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]