बिहार: समधियों की ठनी, लालू मालामाल-मुलायम बेहाल

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली/पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के गणित ने एक ओर जहां नीतीश कुमार और लालू यादव जैसे धुर विरोधियों को एक मंच पर ला दिया, वहीं सीट बंटवारे में कथित उपेक्षा से दुखी मुलायम सिंह यादव की पार्टी खुलकर आरजेडी-जेडीयू पर अनदेखी किए जाने का आरोप लगा रही है।
समाजवादी पार्टी ने तो खुलेआम ‘बीजेपी विरोधी महागठबंधन से अलग होकर’ एक तीसरे मोर्चे के गठन की चेतावनी भी दे दी है। मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही लालू यादव की बेटी के साथ मुलायम के भतीजे की शादी काफी धूमधाम से हुई थी। बिहार में आरजेडी-जेडीयू व कांग्रेस समेत कुछ अन्य दलों के राजनैतिक महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद दरार आ गई है। एनसीपी और एसपी के नेता सीट बंटवारे के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। मालूम हो कि आरजेडी-जेडीयू और कांग्रेस द्वारा पटना में बुधवार को आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा था कि जेडीयू और राजद 100-100 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं। इस घोषणा के बाद एनसीपी और एसपी ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया है। नाराज दलों के अनुसार महागठबंधन में उन्हें उचित जगह नहीं दी गई है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को कहा कि सीट बंटवारे को देखकर तो यही लगता है कि महागठबंधन में एनसीपी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन के नेताओं को लगता है कि बिहार के मुसलमान मजबूरी में उन्हें वोट देंगे। अगर सीटों के बंटवारे का मामला नहीं सुलझा तो उनके विकल्प खुले हुए हैं। वे अनुकूल विकल्प को लेकर रणनीति बनाएंगे।’ इस बीच समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने सीट बंटवारे में एसपी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी छोटे-छोटे उपेक्षित दलों को एकजुट कर सभी 243 सीटों पर सीधी लड़ाई लड़ेंगे। ऐसे में सभी छोटे दल मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं। इधर, जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि एसपी और एनसीपी महागठबंधन में मुख्य दल हैं। अगर उनकी कोई शिकायत होगी तो सीट बंटावारे को लेकर बात की जाएगी। इसमें कोई परेशानी नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]