बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल को कहा ‘मनहूस’

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयान से फिर विवाद में हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मनहूस’ कहकर हंगामा खड़ा किया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर कांग्रेस के हमले के विरोध में अपने ट्विटर अकांउट से राहुल गांधी पर तीखे हमले किए। इन ट्वीट्स में उन्होंने राहुल के लिए ‘मनहूस’ शब्द का इस्तेमाल किया। यही नहीं हंगामा होने पर उन्होंने तर्क भी दे डाले।विजयवर्गीय ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा, ‘कांग्रेस के मनहूस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर घूस के आरोप लगाए हैं। देश में अप्रासंगिक हो चुकी कांग्रेस के पास न नेता है न नीति। कांग्रेस सालों से जो करती आई है, वही शब्द उसके नेता राहुल गांधी की जुबां पर आए हैं।”ललितगेट’ विवाद में फंसी सुषमा का बचाव करते हुए विजयवर्गीय ने आगे लिखा, ‘सुषमा जी का जीवन कांच की तरह पारदर्शी है, गांधी परिवार उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहा है।’विजयवर्गीय के इन ट्वीट्स पर जब हंगामा हुआ तो उन्होंने राहुल के खिलाफ और तीखे ट्वीट कर डाले। विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए इस शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि, ‘1-कांग्रेसी मित्र भले ही सार्वजानिक रूप से न कह पा रहे हों, लेकिन अकेले में कहते हैं!, 2-जबसे उन्होंने कांग्रेस का नेतृत्व संभाला है तब से कांग्रेस लगातार हारती जा रही है। 3- उनके नेतृत्व में कांग्रेस के सांसदों की संख्या न्यूनतम स्कोर पर पहुंच गई है।’मध्य प्रदेश से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय को पिछले दिनों ही प्रमोट कर पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में लाया गया है। विजयवर्गीय इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवाद खड़ा कर चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]