बीफ बयान पर खेद व्यक्त करने को तैयार खट्टर

चंडीगढ़। मुस्लिमों द्वारा बीफ छोड़ने के अपने बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया। अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह खेद व्यक्त करने के लिए तैयार हैं। मनोहर के मुताबिक उन्होंने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में बीफ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था।
बयान पर खट्टर ने कहा, ‘अगर मेरे बयान से कोई ऐसा शब्द निकला है, जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करने के लिए तैयार हूं। हमारे देश में सदियों से हिंदू-मुस्लिम साथ रहे हैं। मैंने बीफ शब्द का प्रयोग नहीं किया था। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है।’
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सफाई देने वाले खट्टर से जब दादरी कांड पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर किसी की भावनाओं ठेस पहुंचती भी है तो उन्हें कानून को हाथ में लेने के बजाय संविधान के मुताबिक कार्य करना चाहिए। हमें एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। पीएम और राष्ट्रपति इस मामले पर पहले ही बोल चुके हैं। ऐसे में हमें एक संवेदनशील मुद्दे को और नहीं बढ़ाना चाहिए।’
दादरी मामले पर खट्टर ने यह भी कहा कि यह घटना बिल्कुल वैसी है, जैसे किसी आदमी की मां की हत्या कर दी जाए या बहन के साथ कुछ गलत कर दिया जाए और वह गुस्से में कुछ गलत कर बैठे। किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए। सबको संविधान के मुताबिक ही काम करने चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]