‘बेटिकट’ केंद्रीय मंत्री रिजिजू को बिठाने के लिए प्लेन से उतारे गए 3 यात्री

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को प्लेन में सीट देने के लिए न सिर्फ यात्रियों को इंतजार कराया गया, बल्कि पहले से टिकट लेकर बैठे तीन पैसेंजरों को भी उतार दिया गया। यह वाकया लेह का है।
35 सेकेंड के एक विडियो में यह खुलासा हुआ है। वहीं एयर इंडिया की रिपोर्ट में भी मंत्री के लिए तीन यात्रियों को उतारे जाने की पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को केंद्रीय मंत्री रिजिजू को सीट देने के लिए टिकट होने के बावजूद उतारा गया, वह एक आर्मी ऑफिसर का परिवार था। इन तीन लोगों में सेना के ऑफिसर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बैठे थे। रिजिजू सिंधु दर्शन कार्यक्रम के लिए लेह गए थे। जब तीनों यात्रियों को उतारा जा रहा था तो प्लेन में सवार कुछ यात्रियों ने इस घटना का विडियो भी बना लिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]