ब्रैड हेडिन ने भी लिया संन्यास, एशेज हार के बाद रिटायर होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई

haddin-3सिडनी। माइकल क्लार्क, क्रिस रोजर्स और शेन वाटसन के बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रिटायरमेंट का एलान किया है। एशेज हार के बाद बैट्समैन-विकेटकीपर ब्रैड हेडिन ने भी सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेडिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। इस दौरान उनकी पूरी फैमिली वहां मौजूद थी। हेडिन को एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट से ही टीम से बाहर कर दिया गया था। कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसे गलत बताया था।
क्या कहा हेडिन ने
37 साल के हेडिन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कहा, “मैं हमेशा से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना चाहता था। आज यहीं से रिटायरमेंट का एलान कर रहा हूं। एशेज सीरीज के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि मेरे अंदर रनों के लिए भूख नहीं बची है। मैंने एक अच्छा क्रिकेटर बनने की कोशिश की और इसके लिए कड़ी मेहनत करता रहा।” हेडिन ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2015 जीतने के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान पहले ही कर दिया था। हालांकि, वे बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलना जारी रखेंगे।
कैंसर पेशेंट है बेटी
हेडिन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में खेले थे। यही उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा। दूसरे टेस्ट में वो बेटी की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण हट गए थे, जबकि उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर कर दिया। हेडिन की बेटी को कैंसर है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने हेडिन के बाहर किए जाने पर नाराजगी जताई थी। पोंटिंग ने कहा था, “मैं हेडिन को टीम से बाहर करने के फैसले से निराश हूं। वह लॉर्ड्स पर खेल सकता था, लेकिन उसने अपनी बेटी के साथ रहने का सही फैसला लिया। उसके लिए ये मुश्किल वक्त रहा। टीम से ज्यादा अपने परिवार को अहमियत देने का खामियाजा उसने भुगता है।”
ब्रैड हेडिन का क्रिकेट करियरः
फॉर्मेट मैच रन बेस्ट एवरेज स्ट्राइक रेट 100 50 4s 6s कैच स्टम्पिंग
टेस्ट 66 3266 169 32.98 58.45 4 18 363 54 262 8
वनडे 126 3122 110 31.53 84.24 2 16 296 71 170 11
टी20 (इंटरनेशनल) 34 402 47 17.47 114.52 0 0 30 13 17 6
फर्स्ट क्लास 184 9932 169 38.05 17 56 608 40
लिस्ट ए 235 6503 138* 33.01 9 35 318 50
टी20 63 1080 76 21.17 119.86 0 4 87 39 40 16
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button