भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा पर लगा महिला से मारपीट का आरोप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर बेंगलुरू में एक महिला से मारपीट का आरोप लगा है।घटना भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले की है। मिश्रा फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेग स्पिनर अमित मिश्रा की महिला मित्र का आरोप है कि पिछले महीने उन पर मिश्रा ने हमला किया था।
Indian spinner Amit Mishra accused of allegedly assaulting a woman in Bengalurupic.twitter.com/Ay9yYjuyiX
— TIMES NOW (@TimesNow) October 20, 2015
सेन्ट्रल डिविजन के डीसीपी संदीप पाटिल ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद ही आगे कोई कदम उठाएगी। यह शिकायत बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस स्टेशन में 27 सितंबर को दर्ज कराई गई है। महिला का कहना है कि यह घटना 25 सितंबर की है जब वह मिश्रा के कमरे में थी तब यह मारपीट की घटना हुई।
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में अमित मिश्रा को समन भेजा है। पुलिस ने मिश्रा को सात दिनों के भीतर पेश होने को कहा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]