भारत, अफगानिस्तान, पाक में भूकंप, 100 से ज्यादा की मौत

bhukampतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। उत्तर भारत और पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस झटके का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में बताया जा रहा है जो अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 256 उत्तर में जर्म में है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक कम से कम 105 लोगों की जान जानें की खबर है। अफगानिस्तान में भी 18 लोगों की मौत की खबर है। भूकंप की खबर से एक स्कूल में मची भगदड़ में मारी गईं 12 स्कूली बच्चियां भी इनमें शामिल हैं।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन से 190 किलोमीटर की गहराई पर था। दिल्ली में भूकंप के बाद मेट्रो सेवाएं रोक दी गईं।

दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और कश्मीर में झटके इतने तेज थे कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर में भी मंजर कुछ ऐसा ही था। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक भारी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए थे।

जिस इलाके में भूकंप आया है, यह वही इलाका है जहां 2005 में भूकंप आया था और भारी तबाही मची थी। 8 अक्टूबर 2005 को आए उस भूकंप की तीव्रता भी लगभग इतनी (7.6) थी। इस भूकंप में 73 हजार लोगों की जानें गई थीं और 30 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हर तरह की मदद देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बातचीत करके वहां के हालात की भी जानकारी ली है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button