भारत-इंडोनेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं, फिर भी भारत आ जाएगा छोटा राजन

नई दिल्ली। भारत और इंडोनेशिया के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है, फिर भी छोटा राजन को भारत लाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी । विदेश मंत्रालय में सचिव (पूरब) अनिल वाधवा ने कहा, ‘हमें दूसरे देश से किसी को प्रत्यर्पित करने के लिए औपचारिक प्रत्यर्पण संधि की जरूरत नहीं है। इन दिनों और अभी के जमाने में इसके कई साधन और तरीके हैं… और ऐसा पहले भी हो चुका है।’
हालांकि, भारत और इंडोनेशिया ने साल 2011 में प्रत्यर्पण संधि पर दस्तखत किया था, लेकिन इंडोनेशिया ने इस संधि का अनुमोदन अब तक नहीं किया है। वैसे, इसी साल अगस्त में दोनों देशों के बीच एक समझौते पर दस्तखत हुआ है, जो छोटा राजन को भारत लाने में मदगगार साबित होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]