मंदसौर गोलीकांड: पुलिस से पहली बार माना, किसानों पर की थी फायरिंग

भोपाल। मंदसौर गोलीकांड में आखिरकार एमपी पुलिस ने स्वीकार कर ही लिया है कि आंदोलनकारी किसानों पर गोली पुलिसवालों ने ही चलाई थी जिसके चलते 5 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई घायल हो गए। IG लॉ ऐंड ऑर्डर मकरंद देउसकर ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने ही फायरिंग की थी। अभी तक राज्य सरकार के मंत्रियों से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी यही कह रहे थे कि गोली अराजक तत्वों द्वारा चलाई गई थी। किसान लगातार इस दावे को खारिज कर रहे थे।

बुधवार शाम IG देउस्कर ने कहा, ‘जांच में पता चला है कि वहां पुलिस ने फायरिंग की थी, लेकिन जिन हालात में फायरिंग की गई, उसे बता पाना मुश्किल है। चूंकि अभी जांच पूरी नहीं हुई है इसलिए मैं अभी यह बताने में असमर्थ हूं कि कितने सुरक्षा बल का इस्तेमाल किया गया था। 10 और कंपनियों की मांग की गई है। स्थानीय प्रशासन निर्णय लेता है कि कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं।’

बता दें कि मंगलवार को मंदसौर में अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। इसे लेकर जो बवाल शुरू हुआ वह अबतक जारी है। बुधवार को गोलीकांड के खिलाफ किसान संगठनों ने बंद भी बुलाया था। इसके अलावा किसान आंदोलन की आग देवास जिले तक भी पहुंच गई जहां बुधवार को कई हिंसक घटनाएं हुईं। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

राहुल को मंदसौर जाने की इजाजत नहीं
इस बीच प्रशासन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मंदसौर आने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इसके पीछ सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है। लेकिन राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कह दिया है कि वह गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने मंदसौर जाएंगे। ऐसे में गुरुवार को प्रशासन और उनके बीच टकराव के हालात बन सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए बुधवार को ही मंदसौर जाने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था।

Will be in tomorrow to meet the families of farmers who lost their lives in the police firing yesterday

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button