मंदिर से चुराया गया पैसों से भरा बैग, सीसीटीवी कैमरे ने खोलो पोल

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण में मंदिर में दर्शन के लिए गए एक व्यक्ति का पैसों से भरा बैग चोरों ने उड़ाया है। चोरों की यह हरकत मंदिर में लगे सीसीवीटी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।पुलिस के मुताबिक महेश चंद्र मिस्त्री नामक व्यक्ति 2 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर में वे दर्शन के लिए गए थे। पहले से ही पीछा कर रहे चोर महेश के साथ मंदिर के भीतर घूसे। महेश ने बैग को कुर्सी पर रखा और दोनों हाथ जोडकर दर्शन करने लगे। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने कुछ ही पलों में उनका बैग उड़ाया और बाइक से फरार हो गए। जब महेश ने पीछे मुड़कर देखा तो उनका पैसों से भरा बैग गायब था। उन्होंने इस बारे में स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]