मक्का की मुख्य मस्जिद पर क्रेन गिरी; 107 की मौत, मृतकों में दो भारतीय भी

मक्का। सऊदी अरब के शहर मक्का की मुख्य मस्जिद में क्रेन गिरने से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 107 हो गई। मृतकों में दो भारतीय भी हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 15 भारतीय समेत 238 लोग घायल हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
मक्का की मुख्य मस्जिद में निर्माण का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। अधिकारियों का कहना है कि तेज बारिश और हवाओं की वजह से क्रेन मस्जिद की छत तोड़ते हुए अंदर घुस गई। मक्का की दो पवित्र मस्जिदों के प्रवक्ता अहमद बिन मोहम्मद अल मंसूरी ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘स्थानीय समयानुसार शाम पांच बज कर दस मिनट पर तूफानी हवाओं और तेज बारिश की वजह से क्रेन का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी मौके पर हैं और सूचना व सहायता मुहैया कराने के लिए उन्होंने 24 घंटे की एक हेल्पलाइन शुरू की है। उन्होंने कहा, ‘बहुत दुख के साथ हमें सूचित किया गया कि इस हादसे में दो भारतीयों की जान चली गई और 15 अन्य भारतीय घायल हुए हैं। विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 11 भारतीय भारतीय हज समिति के और चार निजी टूर ऑपरेटरों से हैं।’

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मस्जिद हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मक्का में मस्जिद पर क्रेन गिरने के कारण हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने लिखा, टमेरी संवेदनाएं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। मैं घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]