महंगाई में राहत की ख़बर, पेट्रोल-डीजल सस्ता

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेलों के दाम में गिरावट के मद्देनज़र पेट्रोल और डीजल को सस्ता कर दिया गया है। पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। ईंधन के दामों में इस महीने यह तीसरी कटौती है।
दिल्ली में स्थानीय शुल्कों सहित पेट्रोल की कीमत 63.20 रुपये से 61.20 रुपये प्रति लीटर होगी जबकि डीजल का दाम 44.95 से घटकर 44.45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 15 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में 1.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.17 रुपये की कटौती की थी। वहीं 1 अगस्त को भी पेट्रोल के दाम 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे। उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर को पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज़ की बैठक होनी है ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में कमी को देखते हुए यह माना जा रहा था कि बैठक में पेट्रोल और डीजल सस्ता किए जाने का फैसला लिया जा सकता है। चीनी अर्थव्यवस्था में गिरावट के चलते वैश्विक तेल बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी और तेल बाजार में ईरान की वापसी ने कच्चे तेल की कीमतों पर खासा असर डाला है। लिहाजा इसके दाम में गिरावट देखी जा रही है। निश्चित रूप से पेट्रोल और डीजल सस्ता किए जाने का असर खाने-पीने की चीजों के दामों पर भी पड़ेगा और खाद्य महंगाई से जूझ रही जनता को कुछ हद तक तो राहत जरूर मिलेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]