महाराष्ट्र के 4 साहित्यकारों ने लोटाये पुरस्कार

तहलका एक्सप्रेस, मुंबई। पुरस्कार लौटाने वालाें की फेहरिस्त में प्रेदश से भी चार साहित्यकार शामिल हो गए हैं। देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण खत्म होने का आरोप लगाते हुए इन मराठी साहित्यकारों ने अपने पुरस्कार वापस करने की घोषणा की है। इनके नाम प्रज्ञा पवार, संजय भास्कर जोशी, हरिश्चंद्र थोरात व गणेश विसपुते हैं। मराठी कवयित्री प्रज्ञा दया पवार ने तो पुरस्कार वापस करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम खुला पत्र लिखा है।
पत्र में पवार ने कहा है कि देश में अघोषित इमरजेंसी का वातावरण है। उन्होंने दादरी कांड सहित गुजरात में गरबा के कार्यक्रमों में मुस्लिम युवकों के प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने पर नाराजगी जताई है। पवार ने कहा कि देश में लगातार लेखकों-बुद्धिजीवियों की हत्या हो रही है। इसके विरोध में मैं आज तक सरकार की तरफ से मिले सभी पुरस्कार और पुरस्कार स्वरूप मिली 1 लाख 13 हजार रुपए की धनराशि सरकार को वापस कर रही हूं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]