महाराष्ट्र में पानी की किल्लत, गन्ने की खेती पर रोक चाहते हैं मंत्री खडसे

मुंबई। राज्य में कम बारिश से हो रही पानी की किल्लत को देखते हुए कृषिमंत्री एकनाथ खडसे इस साल गन्ने की खेती पर रोक लगाना चाहते हैं। खडसे ने कहा कि जो किसान गन्ने की सिंचाई के लिए प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उनके गन्ने को मिलों में पेराई की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह बात चीनी मिलों को एक साल पहले ही बता दी गई थी। लेकिन किसानों का नुकसान न हो इसलिए उनके शेष गन्ने को खरीदकर उसका इस्तेमाल चारे के रूप में करने पर सरकार विचार कर रही है।
कृत्रिम बारिश में मिली 60 फीसदी सफलता
खडसे ने बताया कि अब तक कृत्रिम बारिश में 60 फीसदी सफलता मिली है। इससे 5 से 27 मिमी. तक बारिश हुई है। इसके लिए 27 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अक्टूबर तक कृत्रिम बारिश का प्रयोग किया जाता रहेगा। सूखा प्रभावित क्षेत्रों के किसानों का बिजली बिल माफ कर दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]