महिला से छेड़खानी में कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ एक महिला ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने विश्वास के खिलाफ चाणक्यपुरी थाने में शिकायत की है। महिला का आरोप है कि विश्वास ने दो फाइव स्टार होटेलों में छेड़खानी की थी। शिकायत के मुताबिक विश्वास ने महिला से पिछले साल कथित तौर पर छेड़खानी की थी।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वास के खिलाफ महिला ने यह शिकायत पांच अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अगर कुमार विश्वाास के खिलाफ सबूत पाए जाते हैं, तो कुमार विश्वास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पुलिस ने महिला से सबूतों की मांग की है।
महिला के मुताबिक उसने इस मामले में इसलिए देर से शिकायत दी है, क्योंकि उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा था। वह नहीं चाहती थी कि उसका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो, लेकिन संबंध खत्म होने के बाद उसने आगे आने का फैसला लिया। महिला के मुताबिक उसने कुमार विश्वास से खुद आगे आकर इस मामले में सफाई देने को भी कहा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]