माफी नहीं मांगी तो शाही स्नान नहीं कर पाएंगे तीन खालसे

नासिक। दिंगबर अखाड़े के महामंत्री महंत वैष्णवदास महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की अवमानना करने वाले तीन खालसाें के साथ बिना माफी कोई समझौता नहीं होगा। इन खालसों के नाम डाकोर खालसा, तेरहभाई त्यागी खालसा व महात्यागी कैंप खालसा है। महंत वैष्णवदास ने कहा कि प्रश्न साधू का नहीं है, लेकिन अखाड़े की छवि को धूमिल करने वालों के साथ शाहीस्नान करने का प्रश्न ही निर्माण नहीं होता।
खालसों के प्रमुखों को दिगंबर अनी अखाड़े से लिखित में माफी मांगनी होगी। इसके बाद विवाद समाप्त हो जाएगा। अन्यथा संबंधित खालसों के शाहीस्नान पर निर्णय गई महंतों की समिति करेगी। उल्लेखनीय है कि मामले पर फैसला लेने के लिए महंतों की उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।
ये है मामला:
गत 19 अगस्त को साधुग्राम ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान दिगंबर अनी आखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास महाराज के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात सामने आई थी। इसके बाद अखाड़े ने तीनाें खालसों के बहिष्कार की घोषणा की थी। कहा था कि अखाड़े के रूप में हनुमानजी की अवमानना करने वालों का दिगंबर अखाड़े के साथ शाहीस्नान नहीं होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]