माया के भ्रष्टाचार का स्वामी प्रसाद मौर्य आज करेंगे भंडाफोड़

मौर्य ने बसपा प्रमुख पर अंबेडकर और कांसीराम के मिशन को चैराहे पर नीलाम करने का आरोप लगाया था। मौर्य का दावा है कि यह रैली मायावती का बचा खुचा जनाधार भी ध्वस्त कर देगी। और बसपा के हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे। मौर्य के मुताबिक उनकी रैली में 5 लाख की भीड़ जुटेगी। मौर्या की इस रैली से पता चलेगा कि सैनी, कुशवाहा और मौर्या समाज में उनकी कितनी पकड़ है। रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ ओम माथुर और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे।
रैली के मंच से मौर्य भ्रष्टाचार को लेकर माया पर सीधा हमला बालेंगे। मौर्य की योजना रमाबाई अंबेडकर मैदान भर कर मायावती के सियासी रसूख को चुनौती देने की है। मौर्य ने दावा किया है कि बसपा के हजारों कार्यकर्ता आज बीजेपी में शामिल होंगे।
स्वामी की रैली में जुटने वाली भीड़ पर भाजपा के साथ बसपा और सपा की भी पैनी नजरें हैं। अंबेडकर मैदान की रैली में जुटने वाली भीड़ यूपी में मौर्य के सियासी कद का नया पैमाना होगी। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली रैली कर रहे मौर्य के निशाने पर बसपा प्रमुख मायावती होंगी। वहीं मैदान भरने के मुद्दे पर वह खुद मायावती के निशाने पर होंगे। वजह यह कि मायावती इस मैदान में कई सफल रैलियां कर चुकी हैं।
रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर शाम से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। बसों और ट्रकों में सवार होकर पहुंच रहे लोगों के रैन बसेरे में रुकने की व्यवस्था की गई है। रैली में व्यवस्था की कमान भगवती प्रसाद सागर, उत्कृष्ट मौर्य, धनपतराम मौर्य, अनिल मौर्य और एसपी सिंह नंद को सौंपी गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]