मुंबई: रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 27 की मौत, 35 घायल

मुंबई । मुंबई के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 13 पुरुष, 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। यह हादसा सुबह 10 बजकर 15 मिनट के करीब हुआ। इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दु:ख जताया है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पश्चिमी रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर इस हादसे की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे इस तरह की कोई घटना न हो, इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। रेलमंत्री हॉस्पिटल जाकर घायलों से मुलाकात भी करेंगे। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि बारिश की वजह से भीड़ अधिक थी और अफवाह के चलते भगदड़ मच गई। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने बताया कि 27 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हैं।
Situation in Mumbai is being continuously monitored. @PiyushGoyal is in Mumbai taking stock of the situation & ensuring all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) 1506670626000
Helpline numbers: 24136051/ 24107020/ 24131419
KEM हॉस्पिटल में बनाए गए हेल्पलाइन का नंबर है 022-24107000।

Of the injured 20 people have serious injuries, rest have minor injuries. Can’t comment more right now: Niket Kaush… https://t.co/1wUpeArhHB
— ANI (@ANI) 1506666107000
घटनास्थल पर मौजूद एक यात्री किशोर ठक्कर ने हादसे के खौफनाक मंजर को बयां करते हुए बताया कि भगदड़ के बाद एक के ऊपर एक लाशें और घायल पड़ी हुई थीं। हमने उन्हें उठाया और वाहनों तक ले गए। गौरतलब है कि मुंबई में जमकर बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी है। वहीं कई प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट होने की अफवाह से अचानक से स्टेशन पर भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 40 से 45 लोग घायल हुए हैं।

मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शाेक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) 1506670094000
वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उधर, इस हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना के एमएलए अजय चौधरी ने कहा कि सरकार बुलेट ट्रेन के सपने देख रही है लेकिन वर्तमान रेल सेवाओं का ध्यान नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बेसिक सुविधाओं को देने में असफल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]