मुजफ्फरनगर में तनाव, मस्जिद में छुपकर मुस्लिमों ने बचाई जान

phpThumbतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भूमा गांव में एक हिंदू युवक की हत्या के बाद मुस्लिमों को मस्जिद में छुपकर जान बचानी पड़ी। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों से बचने के लिए मुस्लिम लोग आधे दिन तक मस्जिद में छुपे रहे। पुलिस के भीड़ पर लाठीचार्ज और हवाई फायर के बाद इन लोगों को मस्जिद से बचाया गया।जानकारी के अनुसार सोमवार रात को मोटरसाइकिल सवार कुछ बदमाशों ने सतवीर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दर्जनों हिंदू लोग सतवीर के घर के बाहर इ कट्ठे हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पत्थर फेंके। इससे नजदीकी इलाके में रह रहे मुस्लिमों को मस्जिद में छुपकर जान बचानी पड़ी। इसमें एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। भीड़ ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और कइयों में तोड़फोड़ की।पुलिस ने बताया कि सतवीर की हत्या के मामले में याकूब और मोनू नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी के दो को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में है। वहीं सतवीर के परिवार वालों का कहना है कि तीन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सतवीर को गोली मारी। पुलिसवालों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी नहीं की जिसके चलते वे भाग गए। मामले के सामने आने के बाद मीरापुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ शोएब और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 27 जून को सहारनपुर के रामपुर मलिहारन में दो समुदायों की आपसी गोलीबारी में वसीम नाम के युवक की मौत हो गई थी। अगले दिन गाजियाबाद के भोजपुर में मस्जिद के पास मंदिर में लाउड स्पीकर बजाने पर झगड़े में 18 लोग घायल हो गए थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button