मुफ्ती ने मोदी से कहाः नफरत के माहौल में भारत बच नहीं सकता

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सरकार में साझीदार बीजेपी को याद दिलाया कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को विकास के नाम पर वोट मिले हैं और अगर घृणा का ऐसा ही माहौल रहा तो भारत नहीं बचेगा। शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, ‘मैं पहले भी यह अच्छी तरह से कह चुका हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर जनता का वोट पाया। लेकिन, अब नफरत का माहौल… अगर ऐसा ही रहा तो भारत बच नहीं सकता।’ इससे पहले सईद ने दादरी बीफ मर्डर पर भी चिंता जाहिर की थी।
शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा देश में साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने पर लाए गए प्रस्ताव को विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। शांति और साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश देने के लिए विधानसभा सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सईद ने कहा, ‘मैं कश्मीर के लोगों की सराहना करता हूं। उन्होंने खुद को भावनाओं में बहने नहीं दिया। उन्होंने सहिष्णुता दिखाई… भारत और विश्व के लोगों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए आपको (विधायकों को) बधाई देता हूं कि हमें नफरत के इस माहौल से मुक्ति पानी है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]