मुर्गा बनाने से चौथी क्लास के छात्र की मौत

बलिया। चिलकहर इलाके के प्राइमरी स्कूल नरावं में चौथी क्लास के छात्र रामजी (11) की टीचर द्वारा मुर्गा बनाए जाने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा बीमार था, स्कूल में मुर्गा बनाए जाने से उसकी मौत हो गई।
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र की क्लास में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता शिवजी के मुताबिक रामजी की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी।
मंगलवार को रामजी स्कूल गया तो क्लास टीचर ने किसी गलती पर मुर्गा बनाया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बीमार रामजी को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत की सूचना पाकर बीएसए डॉ. राकेश सिंह भी पहुंचे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]