मेरी हत्या करवा सकते हैं अमित शाहः हार्दिक पटेल

hardik2अहमदाबाद। गुजरात में पटेल आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल का कहना है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि बिहार में उनके कैंपेन के दौरान बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) उनकी हत्या करवा सकती है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीधे-सीधे निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़े आदमी हैं और उनके आंदोलन को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अमित शाह से कोई भय है? इस पर हार्दिक ने कहा, ‘अमित शाह से हर कोई डरता है। वह बड़े आदमी हैं। हर कोई उनकी क्षमता से वाकिफ है।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र में सत्तारूढ़ होने के कारण उन्हें किसी का डर नहीं है। उन्हें हमारे आंदोलन को दबाने से कोई नहीं रोक सकता।’

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक ने कहा कि बिहार में चुनाव जारी है, लिहाजा वह महीने के अंत में वहां जाकर लोगों को अपने आंदोलन के बारे में बताएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमित शाह चाहें तो उनके आंदोलन को दबाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

हार्दिक ने कहा, ‘मुझे लगता है हमारे आंदोलन को दबाने के लिए मेरी हत्या भी हो सकती है, लेकिन मैं उन्हें आगाह कर दूं कि एक हार्दिक के मरने से सैंकड़ों हार्दिक पैदा हो जाएंगे, क्योंकि न्याय के लिए हमारी लड़ाई को पाटीदार समुदाय स्वीकार कर चुका है।’

हार्दिक ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की भी खिंचाई की और कहा कि मैं उन्हें यह बताना चाहता हूं कि कभी चाणक्य ने कहा था कि महान नेता कभी रोता नहीं। उन्होंने कहा, ‘मोदी अगर अपने देश को सच में प्यार करते हैं, तो विदेशों में जाकर रोना बंद करें। लोग आपको गिरी हुई नजरों से देखते हैं और आपके देश को नपुंसक मानते हैं।’

क्या हार्दिक का प्रभाव कम हुआ है? यह पूछ जाने पर उन्होंने कहा, ‘ बस इंतजार कीजिए, अगले दो महीने में 25 दिसंबर या 25 जनवरी, मैं एकबार फिर 30 लाख लोगों को एकजुट करूंगा। जब आप इतने लोगों को देखें, तब आप कहेंगे कि हार्दिकभाई आपका प्रभाव बरकरार है।’

अगस्त में हुए आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दान देने की अपील की गई थी, अब तक कितना पैसा उस अकाउंट में आया है, जिसका जिक्र आपने सोशल मीडिया पर किया गया था। हार्दिक ने यह पूछे जाने पर कहा कि वह मरे नहीं, उनकी हत्या की गई है। लोगों ने 500 से 50,000 रुपये दान किए हैं और हम उन लोगों के परिवार को पांच लाख रुपये दिए हैं। सरकार ने अब तक उन परिवारों को पैसे नहीं दिए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button