मेरे पिता लाल बहादुर शास्त्री की मौत प्राकृतिक नहीं थीः अनिल शास्त्री

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने उनके पिता की पूर्व सोवियत संघ के ताशकंद में रहस्यमयी मौत से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की है। शास्त्री ने कहा कि यह संभव है कि उनकी पिता की हत्या की गई हो।
अनिल शास्त्री ने कहा कि जब उनके पिता का शव दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा तो, वह और उनकी मां उसे देखर हैरान रह गए थे। उनके पिता का चेहरा पूरी तरह से नीला पड़ा था और उनके माथे पर सफेद निशान थे। अनिल शास्त्री ने कहा, ‘जब मेरी मां ने शव को देखा तो वह उनकी मौत को प्राकृतिक मानने को तैयार नहीं थीं।’
अनिल शास्त्री ने कहा, ‘उनकी मां का मानना था कि लाल बहादुर शास्त्री की हत्या हुई है। उन्होंने परिवार के बीच में यह बात कही भी थी।’ अनिल शात्री ने बताया कि उनके पिता के शरीर पर कटे के निशान भी थे। अनिल शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके पिता की मौत से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]