मैं शीला दीक्षित नहीं हूं, PM मोदी को चैन नहीं लेने दूंगाः केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगाह करते हुए कहा कि जब तक महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं रुकते, वह उन्हें चैन से नहीं रहने देंगे। उनका यह बयान राष्ट्रीय राजधानी में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों के साथ हुई रेप की घटना के संबंध में आया है।
केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि मैं शीला दीक्षित की तरह नहीं हूं जो अक्सर कहती थीं कि वह लाचार हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके नियंत्रण में नहीं है। मैं चुप नहीं बैठूंगा। अगर इस तरह की घटना जारी रही तो मैं पीएम को चैन से नहीं रहने दूंगा।’
केजरीवाल और सिसोदिया ने ट्विटर के जरिए मिश्रा की आलोचना की। सीएम ने लिखा, ‘यह शर्मनाक है। बिल्कुल असंवेदनशील। उम्मीद है पीएम और एलजी इससे सहमत नहीं होंगे।’
इधर, बीजेपी द्वारा रेप के मामले पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाए जाने का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘हां हम राजनीति में हैं और इसकी राजनीति अपराध के खिलाफ है। यह सरकार उन राजनीतिज्ञों की तरह नहीं है जो हर दिन बेशर्मी के साथ रेपिस्ट और हत्यारों को बचाते हैं।’
इस मामले पर जब मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत समझा गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा कि यह रेप सामाजिक बुराई है जो कि कहीं भी हो सकता है और मैंने कहा था कि समय आ गया है कि हम इसके खिलाफ दिल और दिमाग दोनों से लड़ें।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]