मोदी की आपत्ति पर चीन का जवाब- सच के आधार पर दिया यूएन में पाकिस्तान का साथ


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने गुरुवार को बीजिंग में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन सिक्युरिटी काउंसिल) के स्थायी सदस्य के तौर पर चीन हमेशा इस तरह के मसलों पर सच्चाई के आधार पर ही फैसला लेता रहा है और यह ध्यान रखता रहा है कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हो। प्रवक्ता ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह भी कहा कि लखवी के मामले में भारत सहित तमाम संबंधित पक्षों से चीन लगातार बातचीत करता रहा है। ब्रिक्स और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने गए मोदी और शी के बीच हुई बुधवार की मुलाकात को प्रवक्ता ने सकारात्मक बताया। पिछले महीने यूएन सैंक्शंस कमिटी की मीटिंग में भारत ने मांग की थी कि लश्कर कमांडर लखवी को रिहा करने के आरोप में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाए। भारत ने रिहाई को यूएन के प्रस्ताव के खिलाफ बताया था। लेकिन चीन ने यह कहते हुए इसका विरोध किया था कि भारत इस बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]