मोदी ने किया स्टिंग का जिक्र, कहा- जेपी की जयंती पर ली चार लाख की घूस


बताते चले कि शनिवार को भभुआ के डीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पर रोक लगा दी थी। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अनुमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री की कुछ देर में चुनावी सभा शुरू होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने दो दिनों में बिहार में 6 चुनावी सभाएं की थी। पीएम की रैली को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साहित है। पीएम चुनावी मंच से लगातार बिहार में अपने विरोधियों पर निशाना साधते रहे हैं। बिहार में दूसरे फेज का चुनाव 16 अक्टूबर को होना है। इसको ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी सोमवार को फिर से बिहार आ रहे हैं।
वो जहानाबाद और भभुआ में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। इससे पहले रैली के मामले में महा गठबंधन ने चुनाव आयोग के पास फरियाद की है। उनकी मांग है कि वोटिंग के दौरान पीएम की रैली पर रोक लगे या फिर उसके टीवी प्रसारण पर रोक लगाई जाए। ऐसा न होने से वोटिंग प्रभावित हो सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]