याकूब की दया याचिका पर साइन कर शत्रुघ्न ने पार्टी को शर्मसार किया: जेटली

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। याकूब मेमन की दया याचिका पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का साइन करना उनपर भारी पड़ गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाजपा को हुई शर्मिंदगी को लेकर कहा कि यह बहुत दुखद है कि सिन्हा पार्टी के रुख के विपरीत गए।
यह पूछे जाने पर सिन्हा ने याचिका पर हस्ताक्षर करके पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा की है तो जेटली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह हुआ है।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सवाल उस व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए जिसने दया याचिका पर हस्ताक्षर किया है। उन्होंने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से कहा, ‘यह पार्टी का रुख नहीं है। मेरा मानना है कि यह बहुत दुखद है कि भाजपा का एक सदस्य ऐसी याचिका पर हस्ताक्षर करता है।’ जेटली ने कहा कि भाजपा की विचारधारा 1993 के मुंबई विस्फोटों और 26/11 की आतंकी घटना में शामिल रहे लोगों के प्रति नरमी बरते जाने के खिलाफ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]