याकूब की फांसी की तैयारी शुरू, महाराष्ट्र सरकार ने मंजूर किए 22 लाख रुपये

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के 1993 के बम विस्फोट कांड में मौत की सजा पाए याकूब अब्दुल रजाक मेमन की फांसी की तैयारी अपने स्तर पर शुरू कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने याकूब की फांसी के लिए 22 लाख रुपये के खर्चे को मंजूरी दे दी है।
महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही याकूब की ओर से राज्यपाल के नाम भेजी गई दया याचिका पर राज्यपाल को बताया कि इसमें कोई नई दलील नहीं है। याकूब को नागपुर सेंट्रल जेल में 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। सुप्रीम कोर्ट से क्यूरिटिव पिटिशन खारिज होने के बाद याकूब ने फांसी की सजा के अमल पर रोक लगवाने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष दया याचिका पेश की थी। याकूब ने इसके साथ ही एक दया याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दी हुई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। हालांकि कानूनी एक्सपर्ट्स का मानना है कि याकूब को राहत मिलने की संभावना नाम के बराबर ही है। चीफ जस्टिस एच. एल. दत्तू ने शुक्रवार को याकूब की दया याचिका पर कहा, ‘मैंने पहले ही इसे पीठ को सौंप दिया है। यह फाइल मेरे पास आई थी। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।’ चीफ जस्टिस की बेंच में जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमिताव राय भी शामिल हैं। बेंच ने कहा, ‘यह संवेदनशील मामला है और इसे पहले ही जस्टिस ए. आर. दवे की अध्यक्षता वाली पीठ के पास 27 जुलाई के लिए भेज दिया गया है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]