याकूब की फांसी से बौखलाई D कंपनी, भारत को दी धमकी

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेहद करीबी छोटा शकील ने याकूब मेमन की फांसी को ‘कानूनी हत्या’ बताया है। छोटा शकील ने भारत सरकार पर याकूब को धोखा देने का आरोप लगाया और इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।जाहिर है कि मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने से डी कंपनी बौखलाई है।
छोटा शकील के मुताबिक, याकूब को धोखा देकर सरकार ने दाऊद और उसके सहयोगियों के भारत वापस आने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। उसने कहा, ‘दाऊद भाई अगर वापस आते तो उनके साथ भी यही होता। अब यह साबित हो गया है।’ उल्लेखनीय है कि मुंबई में हुए बम धमाकों में दाऊद इब्राहिम और याकूब का भाई टाइगर मेमन आरोपी हैं। इन्होंने ही बम धमाकों की पूरी साजिश रची थी। छोटा शकील ने कहा, ‘भारत सरकार ने क्या संदेश दिया? आपने एक निर्दोष इंसान को उसके भाई के गुनाहों की सजा दी। कंपनी इसकी निंदा करती है। यह एक ‘कानूनी हत्या’ है।’ इस एक्सक्लूसिव बातचीत में ‘प्रतिक्रिया’ के बारे में छोटा शकील ने कहा, ‘वो तो होगा ही…’। शकील ने कहा कि असली गुनाहगार टाइगर मेमन था और उसकी जगह उसके निर्दोष भाई को फांसी पर लटका दिया गया। छोटा शकील ने कहा, ‘अब भविष्य में कोई भी सरकार से ‘चॉकलेट’ नहीं खरीदेगा। कोई भी आपकी एजेंसी के वादे पर भरोसा नहीं करेगा। कोई भी भारत सरकार पर आगे भरोसा नहीं करेगा।’ बम ब्लास्ट में टाइगर मेमन की संलिप्तता पर शकील ने कहा, ‘उसका रोल चार्जशीट में दर्ज है।’ दाऊद के साथ याकूब के संबंध होने की बात से छोटा शकील ने खासतौर पर इनकार किया। छोटा शकील के मुताबिक दाऊद और याकूब के बीच रिश्ते नहीं थे। याकूब के भारत लौटने में एजेंसियों के साथ समझौते की बात पर छोटा शकील ने कहा, ‘याकूब के परिवार का वीजा दुबई का था। उसने अपने परिवार को बुलाया और सरेंडर कर दिया। किसके लिए? इस फांसी से आपको क्या हासिल हुआ? क्या बदल गया इससे? किसी ने कुछ किया, लेकिन आपने उसके भाई को सजा दी। उसका भाई मेंटल है, उसको भी सजा दी… उसकी मां… उसे भी, जिसने यह किया, उसे लाओ और फांसी दो।’ छोटा शकील ने कहा, ‘उसकी पत्नी कुछ महीनों की बच्ची के साथ आई थी और जेल में रही… क्या न्याय है यह। उसने मदद की, लेकिन आपने उसके साथ क्या किया?’ याकूब के दाऊद के साथ संबंध पर शकील ने कहा कि दाऊद के साथ याकूब का कोई संबंध नहीं था। इस पूरी बातचीत में शकील ने सबसे ज्यादा भारतीय एजेंसियों की निंदा की। उसने कहा, ‘आपको अपने अफसरों पर भरोसा नहीं है। बी रमन और कई लोग… कोई उनकी बात का भरोसा नहीं करता।’ गौरतलब है कि बी. रमन ने याकूब के सहयोग का हवाला देते हुए उसे फांसी न देने की वकालत की थी। छोटा शकील ने सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें निकम ने इस फांसी के जरिए आतंकवादियों को संदेश देने की बात कही थी। शकील ने कहा, ‘उज्ज्वल निकम ने बोला कि एक संदेश दे रहे हैं उन लोगों को… यार हमें संदेश देने के लिए बेगुनाहों को फांसी पर लटका रहे हो।’ छोटा शकील ने सुप्रीम कोर्ट के ऐक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जिस बेंच ने फैसला सुनाया था, वही बेंच उसका आकलन कर रही है। ऐसे में क्या बदलेगा?’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]