यूएन में 13 मिनट ज्यादा बोले नरेंद्र मोदी, मिले ठहाके और तालियां

यूएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार संयुक्त राष्ट्र में तय समय से 13 मिनट ज्यादा लंबा भाषण दिया। इस पर यूएन अधिकारी टिप्पणी के बाद हंसी के फव्वारे छूट पड़े और खूब तालियां बजीं।
मोदी को जितना समय दिया गया था, वह उससे 13 मिनट अधिक बाले। इस पर सत्र की अध्यक्षता कर रहे यूएन के अधिकारी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं। 1.2 अरब लोगों का प्रतिनिधि होने के नाता उन्हें 13 मिनट ज्यादा बोलना पड़ा। इसका मतलब है कि उनका हरेक मिनट 10 करोड़ लोगों के लिए था।’
अधिकारी का ऐसा कहना था कि 193 सदस्यों वाली महासभा तालियों से गूंज उठी और लोग ठहाके लगाते देखे गए। मोदी का भाषण पर्यारवणीय न्याय पर केंद्रित था। उन्होंने आतंकवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को धर्म से अलग करके देखने की जरूरत है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]