यूपी में गाय को लेकर फिर बवाल: मैनपुरी में गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप में लगाई आग

bn1तहलका एक्सप्रेस

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में शुक्रवार को गोहत्या की अफवाह से भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी की। इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैनपुरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नगरिया गांव में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर वहां मौजूद लोगों को गाय की खाल उतारते पकड़ लिया और जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सब्जी मंडी को आग के हवाले कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव, आगजनी और फायरिंग की गई। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ है। इस बीच, प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने लखनऊ में बताया कि करहल थाने पर किसी ने सुबह करीब 10 बजे फोन कर नगरिया गांव में कुछ लोगों द्वारा गाय काटे जाने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने रफीक और लाला नामक व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया।

मौके से बरामद गाय की जांच करने पर पता लगा कि उसे काटा नहीं गया था। सम्भवत: वह कुदरती मौत मरी थी और उसके बाद उसकी खाल उतार ली गई थी। गाय के पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो सकेगी। चौधरी ने बताया कि घटना से नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और एक पुलिस जीप समेत कई गाड़ियों और दुकानों के फर्नीचर को आग लगा दी।

हंगामा करने वाले 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इलाके में एक कंपनी पीएसी समेत फिरोजाबाद, इटावा और एटा से मंगाया गया अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button