यूपी में 24 IAS और चार PCS अफसरों का तबादला

tahalka3_1_2लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। प्रदेश सरकार ने देर शाम 24 आईएएस और चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ के कमिश्‍नर भी शामिल हैं।

आन्जनेय कुमार सिंह को जिलाधिकारी बुलंदशहर बनाया गया है। राजेश कुमार द्वितीय वीसी विकास प्राधिकरण मुरादाबाद बने हैं। जगदीश विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन और शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है।

आईएएस शीतल वर्मा को विशेष सचिव वित्त, अविनाश कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी, राकेश कुमार सिंह-2 VC हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।

इनके अलावा जयश्री भोज MD वित्त विकास निगम कानपुर बनी हैं। सुखलाल भारती विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बनाए गए हैं।वहीं, भवानी सिंह खगरौत विशेष सचिव एपीसी बनाए गए हैं।

मो. इफ्तखारूद्दीन को MD वित्त विकास निगम पद से हटा दिया गया है। अजय कुमार सिंह निदेशक प्राविधिक शिक्षा और विद्यासागर प्रसाद निदेशक विकलांग कल्याण बनाए गए हैं।

मुकेश मेश्राम से मनोरंजन कर विभाग वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी श्रद्धा मिश्रा को दी गई है। उन्हें आयुक्त मनोरंजन कर बनाया गया है।

नेपाल सिंह रवि सचिव सचिवालय प्रशासन, नीलम अहलावत कमिश्नर आजमगढ़, पीवी जगनमोहन कमिश्नर बस्ती मंडल, दिनेश कुमार सिंह राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं।

इसी तरह रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव कृषि, सुभाष शर्मा कमिश्नर अलीगढ़ मंडल बने हैं तो अनिल कुमार को कमिश्नर गोरखपुर बनाया गया है।

चार पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है। योगेंद्र यादव उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। वहीं, पंकज कुमार वर्मा का तबादला निरस्त कर दिया गया है। जितेंद्र प्रताप सिंह कुलसचिव मिनी पीजीआई सैफई और रविशंकर गुप्ता अपर प्रबंध निदेश, कौशल विकास बनाया गया है। इसी तरह पीसीएस अफसर रविशंकर गुप्ता को अपर प्रबंध निदेश बनाया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button