ये हैं कंगना-रितिक के बॉलिवुड में खलबली मचाने वाले ई-मेल्स

Hrithik-and-Kanganaयहां हम कुछ ऐसे ई-मेल दे रहे हैं, जिन्हें कथित तौर पर कंगना ने भेजे थे। वहीं कुछ ऐसे ई-मेल भी हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें कंगना की बहन रंगोली और रितिक ने एक-दूसरे को भेजे थे। हालांकि, कंगना के वकील और उनके करीबी एक सूत्र ने बताया कि उनका अकाउंट हैक किया गया था। इसलिए यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये मेल वास्तव में कंगना ने ही भेजे थे।


यहां पर ऐसे कई ई-मेल्स हैं जिन्हें कथित तौर पर कंगना ने रितिक को उनकी असली ई-मेल आईडी पर भेजा था। यह पूछे जाने पर कि उनके ई-मेल्स का कोई जवाब क्यों नहीं आया (कुछ जवाबों को छोड़कर जो कंगना की बहन रंगोली को दिए गए थे), कंगना के करीबी एक सूत्र ने कहा, ‘रितिक वे मेल खुद को भेज रहे थे ताकि यह दिखा सकें कि कंगना उनके प्यार में पड़ी हैं न कि वह। जब ये कथित ई-मेल्स बेजे गए, तब वे रिलेशनशिप में नहीं थे।’ इसलिए हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि रितिक की असली ई-मेल आईडी पर ये मेल कंगना ने ही भेजे थे।








कथित ‘पैरिस प्रपोजल’
17 मार्च 2016 को एक टैब्लॉइड ने कंगना के एक दोस्त के हवाले से कहा कि रितिक ने कंगना को जनवरी 2014 में पैरिस में प्रपोज किया था। यह ‘प्रपोजल’ दिसंबर 2013 में रितिक और सुजान के अलग होने के बाद आया था।

वहीं, रितिक ने न सिर्फ कंगना को रिंग के साथ प्रपोज करने की बात से इनकार किया बल्कि यह भी दावा किया कि उस दौरान वह पैरिस में थे ही नहीं। अपनी लीगल टीम के जरिए रितिक ने कहा कि यदि वह उस समय पैरिस गए होते तो उनके पासपोर्ट पर स्टैम्प लगा होता, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। कंगना से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘वह किसी भी बात से इनकार कर सकते हैं, कंगना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

आखिर झूठ कौन बोल रहा है?
रितिक की लीगल टीम शुरू से ही कह रही है कि कंगना ने किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बनाई गई फेक ई-मेल आईडी पर मेल भेजना शुरू किया। वह 24 मई 2014 तक उसी ई-मेल आईडी पर ई-मेल भेजती रहीं, और फिर करन जौहर की एक पार्टी में उन्होंने इस बारे रितिक को बताया। कहा जाता है कि तब रितिक ने कंगना से कहा कि वह ई-मेल आईडी उनकी नहीं है और उन्होंने कंगना को अपनी असली ई-मेल आईडी दे दी। रितिक की लीगल टीम का दावा है कि इसके बाद कंगना ने रितिक को उनकी असली ई-मेल आईडी पर मेल भेजने शुरू कर दिए।

इस बात पर कंगना के करीबी एक सूत्र का कहना है, ‘करन की पार्टी में कंगना ने रितिक को कहा कि उनकी ई-मेल आईडी हैक हो गई थी। उनको शक था कि रितिक उनके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह ऐक्शन लेंगी। उन्होंने वह अकाउंट ही बंद कर दिया और रितिक से अपने संबंध खत्म कर लिए क्योंकि रितिक ने उनके बीच शेयर हुईं सारी चीजों को मानने से इनकार कर दिया। उसके बाद कंगना ने एक दूसरा अकाउंट खोला लेकिन कुछ समय बाद ही गूगल अलर्ट्स आने शुरू हो गए जिससे उन्हें शक हुआ कि दूसरा अकाउंट भी हैक हो गया है। कंगना के अकाउंट से रितिक खुद को ही ईमेल भेज रहे थे जिससे कि वह साबित कर पाएं कि वह कंगना थीं जो उनके प्यार में पड़ी थी न कि रितिक। जब ई-मेल्स का यह कथित आदान-प्रदान हुआ, उस समय कंगना और रितिक रिलेशनशिप में नहीं थे।’

रितिक-कंगना की एक साथ कोई तस्वीर नहीं
यह स्वाभाविक है कि जो कपल रिलेशनशिप में होते हैं, उनकी एक साथ तस्वीरें होती हैं। रितिक की लीगल टीम के मुताबिक ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं है जिनमें उनके क्लाइंट और कंगना साथ-साथ हों। उन्होंने यह भी कहा कि इस खबर को आए एक महीने से भी ऊपर हो गया है, लेकिन कंगना ने एक भी ऐसी तस्वीर नहीं शेयर की है जो उनके इस दावे की पुष्टि कर सके कि वे एक रिलेशनशिप में थे। इस पर कंगना से जुड़े सूत्र का कहना है, ‘उनकी तस्वीरें पर्सनल हैं और कंगना उन्हें सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं समझतीं।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button