योगी के मंत्री के काफिले से टकरा कर मासूम की मौत, CM ने दिया 5 लाख का मुआवजा

गोंडा/लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री के काफिले से कुचल कर एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। गोंडा में शनिवार को करनैलगंज से परसपुर की ओर ओमप्रकाश राजभर का काफिला जा रहा था। तभी अचानक बच्चा गाड़ी के आगे आ गया और गाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

नाराज ग्रामीण बच्चे के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री का काफिला बच्चे को टक्कर मारने के बाद सीधा निकल गया। दरअसल गोसाईं पुरवा निवासी 8 साल का बच्चा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच राजभर का काफिला निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा।

View image on TwitterView image on Twitter

A boy died allegedly after he was hit by UP minister Om Prakash Rajbhar’s convoy on Colonelganj-Paraspur route in Gonda district yesterday

ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे को टक्कर मारने के बाद मंत्री जी का काफिला नहीं रुका। हादसे के बाद गांव के लोगों ने प्रदर्शन करना शुरु कर दिया तो पुलिस जबरन लाश हटवाने की कोशिश करने लगी। जबकि लोग मौके पर अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। करनैलगंज कोतवाल सदानन्द सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ANI UP 

 @ANINewsUP

UP CM Adityanath ordered compensation of Rs 5 lakh for the next of kin of victim & asked DGP UP for a detailed report of the incident 

All vehicles of UP Minister OP Rajbhar’s convoy asked to be brought for technical examination: District Magistrate Gonda pic.twitter.com/zY7lJsu9g6

View image on Twitter

 सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान 

सीएम योगी ने इस मामले में दुख जताते हुए परिजन को 5 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया है। साथ ही डीजीपी से इस पूरे मामले में दोषि‍यों के खि‍लाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब की है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button