योगी के मंत्री के काफिले से टकरा कर मासूम की मौत, CM ने दिया 5 लाख का मुआवजा

गोंडा/लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री के काफिले से कुचल कर एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। गोंडा में शनिवार को करनैलगंज से परसपुर की ओर ओमप्रकाश राजभर का काफिला जा रहा था। तभी अचानक बच्चा गाड़ी के आगे आ गया और गाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
नाराज ग्रामीण बच्चे के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री का काफिला बच्चे को टक्कर मारने के बाद सीधा निकल गया। दरअसल गोसाईं पुरवा निवासी 8 साल का बच्चा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच राजभर का काफिला निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम योगी ने इस मामले में दुख जताते हुए परिजन को 5 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया है। साथ ही डीजीपी से इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट तलब की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]