रनवे पर कीचड़ की वजह से फिसला SpiceJet का विमान, बड़ा हादसा टला

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया. वाराणसी से मुंबई पहुंचा स्पाइस जेट का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है. विमान में सवार सभी 183 यात्रियों को सुरक्षित निकला लिया गया है. रात दस बजे के बाद से मुंबई एयरपोर्ट पर सभी उडा़नों को रोक दिया गया है. विमान को रनवे से हटाने का काम जारी है.
Operations at the #Mumbai airport were suspended from 10 pm after the SpiceJet aircraft overshot main runway.
— ANI (@ANI) September 19, 2017
स्पाइस जेट ने विमान के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया, ‘विमान संख्या SG-703 जो वाराणसी से मुंबई आ रहा था और इसमें कुल 183 पैसेंजर सवार थे. रनवे संख्या 27 पर कीचड़ होने की वजह से लैंडिंग के दौरान विमान का पहिया फस गया.’
#Visual SpiceJet flight overshot runway 27 on landing at Mumbai airport & skidded off into the unpaved surface due to wet runway. pic.twitter.com/7tmWtoiGBy
— ANI (@ANI) September 19, 2017
हालांकि अभी तक विमान से आग औऱ धुआं उठने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है. स्पाइस जेट की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि हवाई जहाज़ में सवार सभी 183 यात्री ठीक हैं और उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]