रहूंगा या निकाला जाऊंगा, वक्त बताएगाः शत्रुघ्न सिन्हा

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार से मुलाकात पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर सिन्हा ने कहा कि नीतीश से मिलकर उन्हें बेहद अच्छा लगा। नीतीश से साथ अपने याराने की दुहाई देते हुए सिन्हा ने कहा कि वह पूरी तरह से अपनी पार्टी बीजेपी के साथ हैं और नीतीश से मुलाकात व्यक्तिगत रिश्ते के हिसाब से की गई है। लेकिन बीजेपी के भीतर कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलते हैं।
बीजेपी छोड़ जेडीयू में जाने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सीएम राज्य का अभिभावक होता है और उन्होंने राज्य के विकास के सिलसिले में नीतीश से मुलाकात की थी। शत्रुघ्न सिन्हा से बीजेपी की नाराजगी अकसर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आती रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने पाला बदलने के सवाल पर कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय तक बीजेपी की सदस्य हैं, आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं पाला बदलूंगा या निकाला जाऊंगा या गले लगाया जाऊंगा, यह तो वक्त ही बताएगा।’ गौरतलब है कि नीतीश से मुलाकात के बाद जेडीयू साफ कर चुका है कि अगर सिन्हा पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है। बीजेपी के कई कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से जब भी किसी कार्यक्रम के लिए बुलाया गया तो वह उसमें पहुंचे। सिन्हा ने शनिवार के कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें पीएम मोदी के पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता मिला था तो वह उसमें उपस्थित हुए लेकिन उन्हें कृष्ण मौर्य हॉल और मुजफ्फरपुर रैली के लिए निमंत्रण नहीं था, इसलिए वह नहीं गए। बीजेपी की ओर से बिहार के सीएम पद से संबंधित सवाल पर सिन्हा ने कहा कि पार्टी के भीतर कई काबिल लोग हैं। नंद किशोर यादव, सुशील मोदी समेत बिहार बीजेपी के कई नेताओं को अच्छा उम्मीदवार बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सीएम पद के लिए नेताओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें प्रचार, प्रसार या अन्य किसी भी तरह की जिम्मेदारी देगी, उसे वह अच्छी तरह निभाएंगे। सिन्हा ने कहा कि उनकी सीएम बनने की इच्छा नहीं है। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को नीतीश कुमार से उनके पर आवास लंबी मुलाकात की थी और उन्हें विकास पुरुष बताया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]