राजनाथ, सुषमा और पर्रिकर की अर्जेंट मीटिंग, अजेंडे में पाक

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामले में हालात की समीक्षा के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को एक अर्जेंट मीटिंग के लिए बुलाया है।
माना जा रहा है कि यह उच्च स्तरीय बैठक गृह मंत्रालय के दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में होनी है और इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शिरकत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने पिछले दो दिनों के दौरान कूटनीतिक और सुरक्षा मोर्चे पर तेजी से हुए घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए यह बैठक बुलाई है। BSF के महानिदेशक डी. के. पाठक ने सवेरे अजीत डोभाल से मुलाकात कर उन्हें सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के जमीनी हालात से अवगत कराया। हफ्ते भर पहले ही रूस के उफा में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत फिर से शुरू की थी। लेकिन अब ये हालात हैं कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं और विरोध दर्ज करा रहे हैं। पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर को बुलाकर भारत के कथित ड्रोन विमान की जासूसी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है । गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के पांच सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की बेतहाशा गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई है। भारत ने पाकिस्तान के सामने इसका विरोध दर्ज कराया है। जुलाई में अभी तक नौ बार संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं हो चुकी हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]