राजस्थान : देवी गीत ठीक से नहीं गाने को लेकर लोक कलाकार की हत्या, 25 परिवार गांव छोड़ने को मजबूर

जैसलमेर। राजस्थान स्थित जैसलमेर के पोकरण में एक लोक कलाकार की हत्या के बाद 25 मंगनियार गायक परिवार गांव छोड़कर भागने को मजबूर हैं. ये लोग 27 सितंबर को गांव में एक लोक कलाकार की हत्या के बाद से डरे हुए हैं. दांतल गांव में जागरण के लिए आए लोक कलाकार आदम खां को गांव के मंदिर के एक पुजारी ने मार दिया था. लोक कलाकार का क़सूर बस इतना था कि वह देवी धुन को ठीक से नहीं गा सका.
गांव के भोपा समुदाय का मानना है कि गीत से उनके शरीर में देवी की शक्ति आती है. जब आरोपी भोपा यानी पुजारी रमेश कुमार को लगा कि आमद खां ठीक ढंग से देवी गीत नहीं गा रहा है तब उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर कथित तौर पर अहमद ख़ान पर हमला कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई. जब मृतक आमद खां के परिवार ने आरोपी रमेश कुमार और उसके भाइयों को आरोपी बनाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद वो गांव छोड़ने को मजबूर हो गए. फिलहाल जिला प्रशासन ने शहर में उनके रहने का अस्थायी इंतज़ाम किया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]