राज ठाकरे की पत्नी के चेहरे पर कुत्ते ने बुरी तरह काटा

मुंबई। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी को उनके पालतू कुत्ते ने चेहरे पर बुरी तरह काट खाया है। ये घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है। सूत्रों के मुताबिक कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से काटा कि शर्मिला ठाकरे को सर्जरी करवानी पड़ी। शर्मिला को माहिम में हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती कराने के बाद प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिल टिबरेवाला ने उनका इलाज शुरू कर दिया। ठाकरे परिवार के एक करीबी ने बताया कि शर्मिला के चेहरे पर बुरी तरह कुत्ते ने काटा और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी।
सूत्रों के मुताबिक अपने निवास पर राज ठाकरे की एक प्रेस कांफ्रेंस से ठीक पहले ये घटना हुई। प्रेस कांफ्रेंस के बाद राज ठाकरे तुरंत अपनी पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंचे। एक करीबी के मुताबिक कुत्ते के दांत चेहरे पर इतने गहरे गढ़े कि हड्डी तक पहुंच गए। बता दें कि राज के पास लंबे समय से दो पालतू कुत्ते जेम्स और बॉन्ड हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]