राज ठाकरे के पार्टी कार्येकर्ता की दादागीरी, महिला अफसर फूट-फूटकर रोई

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, बेबाक राशिद सिद्दीकी
मुंबई | मनसे की दादागीरी एक बार फिर सामने आई है। सोमवार को पार्टी द्वारा रेलवे के खिलाफ किए गए आंदोलन में एक महिला रेलवे अधिकारी को रोना पड़ा। इसके बावजूद भी मनसे कार्यकर्ता महिला अधिकारी से बदसलूकी करने से बाज नहीं आए। दरअसल, मनसे की ओर से सूचना के अधिकार के तहत एक जानकारी मांग गई थी। इसके लिए पार्टी ने आवेदन पत्र मराठी में लिखा था। रेलवे की ओर से मनसे को आवेदन पत्र को हिंदी में देने को कहा। यह सुनकर मनसे के कार्यकर्ता रेलवे के खिलाफ आक्रामक हो गए।
मनसे पार्षद संदीप देशपांडे के नेतृत्व में रेलवे कार्यालय के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ता महिला रेलवे अधिकारी स्वाति सिन्हा के कैबिन में पहुंचे। वहां पर यह लोग हंगामा करते हुए रेलवे का विरोध करने लगे। इस बीच विवाद इतना बढ़ा कि महिला अधिकारी ने कैमरों के सामने रो दिया। बाद में उनके आसपास खड़ी महिलाओं ने उनको संभालने की कोशिश की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]