राम रहीम अरेस्ट, सात सौ एकड़ के महल से पहुंचे अंबाला जेल

सुरक्षा को देखते हुए सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं राम रहीम के समर्थक पूरे रूट पर रोड के किनारे खड़े हैं, कई जगह तो महिलाएं भी लाठी लेकर तैनात हैं.
राम रहीम पर लाइव अपडेट्स –
-राम रहीम अरेस्ट, सात सौ एकड़ के महल से निकल पहुंचे अंबाला जेल
– राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 28 अगस्त को सजा का ऐलान होगा.
– कोर्ट में सभी फोन को बंद करा दिया गया है, राम रहीम हाथ जोड़ कर कोर्ट में खड़े हैं.- साध्वी के साथ यौन शोषण के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर जज जगदीप सिंह ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. कोर्ट रूम में सिर्फ जज, स्टाफ और राम रहीम मौजूद हैं.
– राम रहीम पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाना शुरू कर दिया है. पंचकूला के रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गई है.
– पंचकूला हाईकोर्ट में राम रहीम मौजूद हैं, मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. थोड़ी ही देर में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
– हाईकोर्ट के फैसले से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो हम उसे लागू करेंगे. हमने हर हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. हम सभी से अपील करते हैं कि वे शांति बनाएं रखें.
– पंचकूला कोर्ट पहुंचे राम रहीम, पिछले दरवाजे से हुए दाखिल. थोड़ी देर में आएगा फैसला
– राम रहीम का काफिला पंचकूला कोर्ट पहुंचा, थोड़ी देर में होगी पेशी
– राम रहीम का काफिला चंडीगढ़ पहुंचा, थोड़ी देर में पंचकूला कोर्ट पहुंचेगे बाबा.
– हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि किसी भी कीमत पर राम रहीम को आज ही कोर्ट में पेश किया जाए. कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो उपद्रवियों पर बल प्रयोग भी किया जाए. हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि अगर कोई नेता इस मामले में दखल देता है, तो उस पर FIR दर्ज की जाए.
– हाईकोर्ट ने रामरहीम मामले में OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि आप समर्थकों से क्यों मिले.
– राम रहीम कैथल आश्रम से रवाना हुए, अब अंबाला जा रहे हैं बाबा
– पंचकूला कोर्ट के पास हाइड्रोलिक क्रेने भी तैनात की गई हैं.
– पंचकूला के आस-पास हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
– पंचकूला के आस-पास 100 पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात हैं.
– अंबाला में डेरा प्रमुख के समर्थकों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई. पुलिस समर्थकों को हटाने की कोशिश कर रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]