राम रहीम की गुफा में हर दिन जाती थी नई लड़की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम रहीम के जेल जाते ही उसके राज खुलते जा रहे हैं. राम रहीम की एक पुरानी अनुयायी ने खुलासा किया है कि बाबा को अपनी हवस मिटाने के लिए हर रोज नई लड़की चाहिए होती थी. उसने अय्याशी के लिए गुफा में एक स्विमिंग पूल भी बनावा रखा था.
राम रहीम की गुफा का एक दरवाजा गर्ल्स स्कूल के कैंपस में खुलता था. वहां से रेपिस्ट बाबा अपनी पसंद की लड़कियां चुनकर लाता था. वह लड़कियों के साथ जानवरों से भी बुरा सुलूक करता था. महिला के मुताबिक उसकी गुफा से अक्सर आधी रात में बाहर चीखने की आवाजें सुनाई देती थीं. बाबा गुफा के ऊपर वाले हिस्से में आकर खिड़कियां खोलता था.
बाबा की सेवा के लिए दो सौ से ज्यादा साध्वियों को रखा गया था. इनमें रोजाना 30 साध्वियों की ड्यूटी बाबा के पास लगती थी. वहां पुरुषों के जाने पर पाबंदी थी. राम रहीम को खाने-पीने के साथ अभिनय और गायकी का शौक था. राम रहीम को राजाओं की तरह कपड़े पहनने का भी शौक था.
बाबा के लिए महंगे कपड़े तैयार किए जाते थे. बाबा की गुफा में जाना कोई आम बात नहीं थी. उसकी गुफा में अंदर आने के कोडवर्ड होते थे. खुद को महाराजा समझने वाला राम रहीम डेरे में इस्तेमाल होने वाले कोडवर्ड पहले ही बेनकाब हो चुके हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]