राहुल गांधी और चीनी राजदूत की कथित मुलाकात पर उठे सवाल
नई दिल्ली। भारत में चीन के दूतावास की ओर से सोमवार को दावा किया गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जुलाई (शनिवार) को चीनी राजदूत लू झाओहुई से मुलाकात की थी। हालांकि बाद में चीनी दूतावास ने इस कथित मुलाकात से सबंधित जानकारी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। कांग्रेस की ओर से भी इस बात का खंडन किया गया कि राहुल ने ऐसी कोई मुलाकात की है। अब इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह चीनी दूतावास की गलती से हुआ या फिर वाकई इस मुलाकात की जानकारी को छिपाया जा रहा है।
चीनी दूतावास की वेबसाइट पर बाकायदा जानकारी दी गई थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चीनी राजदूत लू झाओहुई से मिले और मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात की। इस जानकारी का स्क्रीनशॉट भी मौजूद है, जिससे यह तो साफ हो जाता है कि यह जानकारी वाकई चीनी दूतावास की ओर से दी गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद इस जानकारी को वेवसाइट से हटा दिया गया। वहां क्लिक करने पर अब बताया जा रहा है कि यह पेज उपलब्ध नहीं है।

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]