राहुल गांधी के गेस्ट हाउस का घेराव करने जा रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मुंशीगंज गेस्ट हाउस में जनता से मुलाकात का कार्यक्रम था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि को हटाने की मांग को लेकर गेस्ट हाउस का घेराव करने जा रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार रात पहुंचे थे।
राहुल जब गेस्ट हाउस में फरियादियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे, तभी हाल में कांग्रेस से निकाले गये राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा के खिलाफ प्रर्दशन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वाले राहुल के गेस्ट हाउस का घेराव करने के लिये बढ़ रहे थे।
मामला मीडिया में आने के बाद उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें कांग्रेस से निकाल दिया गया। इसके पूर्व, राहुल ने गेस्ट हाउस में कांग्रेस के नेताओं एवं प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों के सम्भावित उम्मीदवारों से मुलाकात की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]