राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जितना बोलेंगे राहुल, उतनी बेनकाब होगी कांग्रेस

javdekarनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार की जानकारी होने का दावा करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को राहुल को बोलने की चुनौती देते हुए कहा कि वह जितना बोलेंगे कांग्रेस उतनी ही बेनकाब होगी। राहुल के भूकंप वाले बयान पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने कहा कि राहुल के बोलने से संसद में भूकंप नहीं आएगा, बल्कि उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। साथ ही जावड़ेकर ने कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों पर कालेधन को सफेद करने में शामिल होने का आरोप भी लगाया।

हम देश बदल रहे, वे नोट बदल रहे
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने विपक्ष पर कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम देश बदलने में जुटे हैं, ये नोट बदलने में लगे हैं। ये लोग यही धंधा कर रहे हैं। एक बैंक के पीछे के किस तरह पैसे निकले और कहां गए, पता चला है कि उसका मुख्यालय कहां है। उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला रहस्य कैमरे में कैद है।’ जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि उसके स्वार्थ पर आंच आई है।

राहुल बोलें, कांग्रेस एक्सपोज होगी
कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज सकते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि राहुल गांधी बोलें, जितना वह बोलेंगे कांग्रेस उतनी ही बेनकाब होती जाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बोलने से भूकंप नहीं आएगा बल्कि उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जावड़ेकर ने राहुल गांधी के उस आरोप का भी जबाव दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पॉप कंसर्ट में जाते हैं, पर संसद नहीं आते। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘राहुल जी आपकी आदत है 50 दिन गुम रहने की। आप सदन से हमेशा गायब रहते हैं।’

कल को कहेंगे दोनों सदनों में मौजूद रहें
जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री के सदन में मौजूद रहने की मांग की मांग पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग बोल रहे हैं कि पीएम को राज्यसभा में आना चाहिए, यहां लगातार रहना चाहिए। कल ये कहेंगे कि पीएम को एक साथ एक ही वक्त पर लोकसभा और राज्यसभा में होना चाहिए। क्या उन्हें होलोग्राम से दोनों जगह दिखाएं?’

झूठ बोल रहे हैं राहुल
राहुल गांधी के इस बयान को जावड़ेकर ने झूठा बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष बिना शर्त चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘इससे बड़ा झूठ कुछ और नहीं हो सकता। आप रोज सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हो। कांग्रेस, सपा, बसपा…ये सभी पार्टियां सदन नहीं चलने दे रहीं। कुछ लोग बोलना चाहते हैं पर आप उन्हें बोलने नहीं देते।’

कालेधन के नहीं, टैक्स चोरी के खिलाफ स्कीम
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने सरकार की स्कीम को लेकर कहा कि यह कालेधन को सफेद करने का अभियान नहीं है, यह टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई है और इसमें किसी को कानून से माफी नहीं दी जा रही है।

मोदी की छवि पर एक भी दाग नहीं
विपक्षी दलों को संसद न चलने देने का अपराधी बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कभी ने 444 थे, यही रवैया रहा तो 4 पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उनकी छवि पर एक भी दाग नहीं है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button