राहुल बोले- स्विस खाताधारकों के नाम क्यों नहीं बताते मोदी, चुनाव में BJP को लगेगा करंट

वडोदरा। गुजरात चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. राहुल बुधवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है. राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं. राहुल पहले वडोदरा पहुंचे.

जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी भाग खुश नहीं है. पूरे समाज में दुख और मुश्किल है. सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है.

गुजरात में गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है. मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपए के लिए लोन दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.

राहुल ने कहा कि सड़क पर आज नैनो नहीं दिखती है, ये गुजरात मॉडल है. गरीबों से पानी और जमीन लेकर नैनो को दिया लेकिन फायदा नहीं हुआ. गरीबों से पैसा लेकर अमीरों को पैसा देना ही गुजरात मॉडल है. गुजरात में अगर कोई युवा शिक्षा चाहता है तो उसे 10-15 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है.

गुजरात मॉडल के जरिए यहां के युवाओं को नहीं बल्कि चीन के युवा को रोजगार मिल रहा है. चीन में हर घंटे पचास हजार लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन हिंदुस्तान में मेक इन इंडिया के तहत 450 युवाओं को रोजगार मिलता है. हमारा मुकाबला चीन से है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि मोदी जी ने मेक इन इंडिया की बात की, लेकिन गुजरात के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. माल चीन में बन रहा है, लेकिन बिक गुजरात में रहा है. इससे 5-6 लोगों को ही फायदा हो रहा है, लेकिन गुजरात में छोटे कारोबारियों को रोजगार नहीं हो रहा है.

नोटबंदी पर हमला करते हुए राहुल बोले कि मोदी जी ने हंसते हुए 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद कर दिए. इससे छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ. पूरा धन कैश में नहीं है और पूरा कैश काला धन नहीं है. 3 साल से मोदी सरकार है लेकिन कितने स्विस बैंक अकाउंटधारक जेल में बंद है, विजय माल्या लंदन में बैठकर मजे ले रहा है. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को ये लोग जश्न मनाएंगे, लेकिन पूरा देश रो रहा है.

राहुल बोले कि पीएम ने सीधा किसानों को चोट मारी और 2 फीसदी जीडीपी गिरा दी. हमने जीएसटी के बारे में कहा था कि ध्यान से लागू कीजिए, 18 फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए. हमने सलाह दी थी कि आराम से जीएसटी को लागू करो. राहुल ने ईज़ ऑफ डूइिंग बिजनेस की रैंकिंग पर राहुल ने कहा कि अरुण जेटली जी बाहर के लोगों की बात सुनते हैं लेकिन किसी छोटे कारोबारी की बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में अंडरकरंट चल रहा है, गुजरात चुनाव में बीजेपी को करंट लगने वाला है.

1 नवंबर को राहुल जंबूसर में जनसभा कर यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद  2 नवंबर को व्यारा, वासदा, वापी, वलसाड, नाना पौढा का दौरा करेंगे. जबकि अंतिम दिन 3 नवंबर को सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा के बाद राहुल उनाई माता के दर्शन करेंगे.

इस दौरे पर राहुल का मेन फोकस सूरत के व्यापारी होंगे. जीएसटी लागू होने के बाद से ही व्यापारी बीजेपी से खासे नाराज हैं, सूरत में व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध भी किया था. शायद, राहुल इसी बात का लाभ उठाना चाहेंगे.

टिकट पर भी होगा मंथन

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के इस दौरे के बाद ही कांग्रेस में टिकट पर मंथन शुरू हो सकता है. ये बैठक गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय पर 3, 4 और 5 नवंबर को होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की इस बैठक का नेतृत्व बालासाहेब थोरात करेंगे.

9 और 14 दिसंबर को चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरणे के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button