रिश्वत केस में नया मोड़ः बीएमसी ने अवैध निर्माण पर कपिल शर्मा को दिया था नोटिस

bmckapilमुंबई। मशहूर सिलेब्रिटी कपिल शर्मा से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के मामले में अब नया मोड़ आया है। कॉमिडी स्टार पर रिहाइशी इलाके में बिना परमिशन के कमर्शल कंस्ट्रक्शन करने का आरोप है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इसको लेकर कपिल शर्मा को नोटिस भी जारी किया था। बता दें कि कपिल शर्मा ने ट्वीट कर उनसे 5 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है। इस ट्वीट के बाद BMC ऐक्शन मोड में दिखा। BMC की तरफ से कहा गया कि कपिल शर्मा से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के बारे में जानकारी मांगी गई है। अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

BMC का पक्ष रखने के लिए सतर्कता विभाग के मुख्य इंजिनियर मनोहर पवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा, ‘मैंने कपिल शर्मा जी से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के नाम का खुलासा करने का अनुरोध किया है ताकि हम उसके खिलाफ जांच शुरू कर उचित कार्रवाई कर सकें। हमें उम्मीद है कि कपिल हमारे साथ सहयोग करेंगे।’ पवार ने कहा, ‘हमें बहुत अफसोस है लेकिन हमें उम्मीद है कि कपिल शर्मा आरोपी के नाम का खुलासा करेंगे।’
कपिल शर्मा पर लगाए गए अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत पर BMC ने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी। हम अभी डीटेल का इंतजार कर रहे हैं। बगैर पूरी जानकारी के आगे बढ़ना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘अभी तक कपिल शर्मा ने औपचारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। अगर कपिल शर्मा जी ने ये कहा है कि ऐसी शिकायत है तो निश्चित रूप से इसका कोई आधार होगा।’

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्टों में कपिल शर्मा पर रिहाइशी इलाके में ऑफिस कंस्ट्रक्शन को लेकर कथित तौर पर नियम-कायदे तोड़ने के आरोप सामने आ रहे हैं। इस सिलसिले में BMC ने कपिल शर्मा को नोटिस भी भेजा था।

BJP के स्थानीय MLA राम कदम ने पुलिस में कपिल शर्मा से रिश्वत मांगने वाले BMC अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘यह मामला करप्शन का है। मैंने मुंबई पुलिस को कपिल शर्मा से उस BMC अधिकारी का नाम पूछने के लिए कहा है। इस मामले में BMC और पुलिस दोनों की गलती है। मेरी मांग है कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’

कपिल की मानें तो वह मुंबई में अपना दफ्तर बनावाना चाहते हैं और इसके लिए BMC अधिकारियों ने उनसे 5 लाख रुपए घूस की मांग की है। कपिल ने ट्विटर पर PM मोदी को टैग करके हुए कहा, ‘मैं पिछले 5 सालों में 15 करोड़ इनकम टैक्स भर चुका हूं, इसके बावजूद मुंबई में अपना ऑफिस बनाने के लिए मुझे BMC ऑफिस को 5 लाख रुपए घूस देना पड़ रहा है।’ अपने अगले ट्वीट में कपिल ने लिखा है, ‘इसके बाद ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button