रेलवे में अब ऑनलाइन होंगी सभी भर्ती परीक्षाएं

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भर्ती परीक्षाओं में बड़ा बदलाव करते हुए भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया है। खबर है कि अब रेलवे की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। रेलवे की पहली ऑनलाइन भर्ती परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं और ये 4 सितंबर तक चलेंगी। ये परीक्षाएं सीनियर सेक्शन इंजिनियर (SSE) और जूनियर इंजिनियर (JE) के 3273 पदों पर भर्ती के लिए कराई जा रही हैं।
जी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक और नकल रोकने के लिए ये बदलाव किए हैं। RRB के कार्यकारी निदेशक अमिताभ खरे ने बताया कि हर कैंडिडेट को अलग प्रश्न पत्र मिलेगा जिससे पेपर लीक और नकल की गुंजाइश नहीं रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस राज्य या शहर से ज्यादा आवेदन आएंगे, वहीं परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी ने ऑनलाइन एग्जाम के लिए नए नियम भी बनाए हैं। इनके हिसाब से परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़-दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक एंट्री कराई जाएगी। उनके फिंगरप्रिंट्स और तस्वीर भी ली जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]