रैना के करियर के दस साल, जानिए उनका सबसे बड़ा कमाल

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने गुरुवार को इंटरनैशनल क्रिकेट में एक दशक पूरा कर लिया। रैना ने 20 साल की उम्र में 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। रैना एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई हैं। रैना अब तक 218 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5500 रन बनाए हैं, इसमें पांच सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। रैना ने इसके अलावा 18 टेस्ट और 44 टी-20 मैच खेले हैं।
रैना 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। एक दशक पूरा करने पर रैना ने कहा, ‘इंटरनैशनल क्रिकेट में दस साल का सफर काफी रोमांचक रहा। मैं अपने परिवार, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं, दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने करियर की अब तक की प्रगति से खुश हूं और भारत की जीत के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]